गुरदासपुर: लोकसभा चुनाव के चलते गत रात जिला पुलिस गुरदासपुर द्वारा जिले की सीमाओं तथा शहरों को सील कर विशेष चैकिंग की गई। इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक दायमा हरीश कुमार ने बताया कि गत रात जिला पुलिस गुरदासपुर में आने वाले सभी रास्तों पर विशेष नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई।
इसी तरह गुरदासपुर के सभी प्रवेश द्वार पर विशेष नाकाबंदी की गई तथा शहर की तरफ आने वाले वाहनों की गहनता से पुलिस पार्टियों द्वारा जांच की गई। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रथम जून को हो रहे हैं। इस संंबंधी आने वाले दिनों में यह चैकिंग अभियान तेज किया जाएगा तथा रात्रि गश्त बढ़ाई जा रही है। इस संंबंधी अर्ध सैनिक बलों का भी सहयोग लिया जा रहा है।