Jalandhar : भाजपा नेता पर हमले के मामले में पुलिस का Action

87
0

जालंधर : गत दिवस भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त मामले में कांग्रेसी नेता कुलदीप मिंटू के बेटे सुमित मिंटू के खिलाफ धारा 323, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल बस्ती नौ में गत दिवस चुनावों के दौरान भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा पर सुमित मिंटू ने हमला कर दिया था। पुलिस ने सुमित के साथ-साथ रजनी अंगुराल, शिखा वर्मा और शालू जरेवाल को भी नामजद किया है।