एक बार फिर सुर्खियों में Punjab की यह Jail, बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान

24
0

अमृतसर : अमृतसर की सेंट्रल जेल में कैदियों और बंदियों से आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने के बाद अब अधिकारियों ने जेल की दीवारों में लावारिस पड़ी आपत्तिजनक वस्तुओं का पता लगाना शुरू कर दिया है। हैरानीजनक पहलू यह है कि जिन गुप्त रास्तों से भारी मात्रा में सामान जेल के अंदर लाया जा रहा है, उनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। देर रात औचक निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों ने जेल परिसर से 16 मोबाइल फोन, 7 चार्जर, 2 डेटा केबल, 1 एयर फोन और 30 बंडल बीड़ी बरामद की। फिलहाल थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने सारा सामान कब्जे में ले लिया है और अतिरिक्त जेल अधीक्षक अजमेर सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि पिछले 6 महीने से लगातार कैदियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद हो रहे हैं। देर रात बड़ी संख्या में लावारिस मोबाइल फोन का मिलना कहीं न कहीं जेल में सुरक्षा की कमी की ओर इशारा करता है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री का जेल की दीवारों तक पहुंचना कहीं न कहीं काली भेड़ों की मिलीभगत को भी दर्शाता है। हाल ही में जेल प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी को गिरफ्तार भी किया था। फिलहाल पूछताछ में उससे ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे जेल के अंदर मिले आपत्तिजनक सामान लाने वाले की पहचान हो सके। यह बड़ा सवाल है कि लंबे समय से लगातार उनके सुरक्षा घेरे को तोड़ रहे आरोपियों तक जेल अफसरों के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं।