लोकसभा चुनाव 2024: 1 जून को ऐसे दिखेगा EVM, इस तरह होगी उम्मीदवारों की तरतीब

35
0

जालंधर: लोकसभा चुनाव का 7वां और आखिरी पड़ाव 1 जून को होने जा रहा है। इस दिन पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ के उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी।

इस दौरान चुनाव आयोग ने पंजाब की ‘सबसे हॉट’ सीट बन चुकी जालंधर सीट से उम्मीदवारों की सूची उनके चुनाव चिन्ह के साथ जारी कर दी है। 20 उम्मीदवारों की इस सूची के मुताबिक, ई.वी.एम. पर सबसे ऊपर भाजपा के सुशील रिंकू का नाम है जिसके बाद दूसरे नंबर कांग्रेसी उम्मीदवार चन्नी हैं।

इसके बाद तीसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी के मास्टर परशोतम लाल बिलगा का नाम मौजूद है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर AAP के पवन कुमार टीनू का नाम है। इस लिस्ट में 5वें स्थान पर ‘बीएसपी’ के एडवोकेट बलविंदर कुमार मौजूद हैं।

शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार महिंदर सिंह के.पी. को ई.वी.एम. के 6वें नंबर पर रखा गया है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा 7वें स्थान पर हैं। इसके बाद 20वें नंबर तक आजाद उम्मीदवार हैं, जबकि 21वें स्थान पर ‘नोटा’ को रखा गया है।