लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सी.एम. मान के आज 5 कार्यक्रम, जानें पूरा शेड्यूल

44
0

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं और हर राजनीतिक पार्टी का प्रचार मुहिम चरम पर है।

इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से भी चुनाव प्रचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चुनाव को लेकर 5 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री आज खडूर साहिब, कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मान आज शाम 6 बजे फिरोजपुर में रोड शो करेंगे और शाम 7 बजे गुरु हरसहाय में भी रोड शो करेंगे।