सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के जरिये यह संदेश देना जरूरी है कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो काम कर रही है वैसा काम आज से पहले किसी ने नहीं किया।
लोक इंसाफ पार्टी ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। रविवार को पंजाब भाजपा के प्रभारी एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने पार्टी नेताओं के साथ भाजपा को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब के विकास के लिए राज्य में भाजपा का आना जरूरी है।
सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के जरिये यह संदेश देना जरूरी है कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो काम कर रही है वैसा काम आज से पहले किसी ने नहीं किया। इसके साथ ही बैंस ने भाजपा को तीन सुझाव भी दिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब की फसल और नस्ल को बचाने के लिए खसखस की खेती को मंजूरी दी जाए। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ फसली विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा, भूजल भी बचेगा। पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाने का सुझाव भी दिया। बैंस ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप की राशि सीधे विद्यार्थियों के खाते में डालने का सुझाव दिया।
अलगाववादी अमृतपाल सिंह के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने पंजाब और पंजाबियों की सुरक्षा पर कभी राजनीति नहीं की है। हमने पंजाब सरकार के साथ सहयोग की बात की और हम इसे कर रहे हैं। पंजाब में माहौल को प्रभावित करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह रामामंडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के प्रसारण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।