IPL 2024, SRH vs PBKS, 23rd Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 23वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब और हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शिखर ने टॉस के दौरान बताया कि लियाम लिविंगस्टोन चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं और वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। पंजाब की टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद 2 रन से जीता
शशांक सिंह के 25 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन और आशुतोष शर्मा के 15 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दो रन से मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अंतिम ओवर में बेहद रमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। पंजाब को जीत के लिए अंतिम छह गेंद पर 29 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 27 रन ही बना सकी। शशांक और आशुतोष की आतिशी पारी के बावजूद पंजाब छह विकेट पर 180 रन ही बना सका। हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके। इससे पहले, हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले।
पंजाब को 183 रनों का लक्ष्य:-
सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी की मदद से पंजाब किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसे अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों ने काफी हद तक सही साबित किया। हालांकि दूसरे छोर से नीतीश ने मोर्चा संभाला जिसके दम पर हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले।
पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 39 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। अर्शदीप सिंह ने शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगा लगाई रखी और करन तथा हर्षल ने बाकी का काम किया। हालांकि नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेल हैदराबाद को संभाले रखा और आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अब्दुल समद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की। हैदराबाद के लिए समद ने भी तेज पारी खेली और वह 12 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका।
हैदराबाद Vs पंजाब हेड-टु-हेड
कुल मैच: 21
हैदराबाद जीता: 14
पंजाब जीता: 7
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:-
पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।