T20 World Cup 2024, IND vs USA, 25th Match: अमेरिका को 7 विकटों हराकर Super-8 में पहुंचा भारत, SKY ने लगाया नाबाद अर्धशतक

91
0

T20 World Cup 2024, IND vs USA, 25th Match; आज टी20 विश्व कप 2024 का 25वां मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं और जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो सुपर आठ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। इस मैच में अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह आरोन जोंस टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले दो मैचों में खेल रही टीम के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में अमेरिका को हराकर सुपर-8 में जगह दर्ज करना चाहेगी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया था। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया था।

सुपर आठ में पहुंचा भारत

भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की दमदार साझेदारी से अमेरिका को टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए मुकाबले में सात विकेट से हराकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में सौरभ नेत्रवलकर ने भारत को शुरुआत में ही दो झटके दिए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल से उबारा और उनका दूसरे छोर पर शिवम दुबे ने बखूबी साथ निभाया। इन दोनों बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन ने भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है और उसने छह अंक लेकर सुपर आठ में जगह पक्की कर ली है।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर अमेरिका को बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में अमेरिका को दोहरा झटका दिया जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी। अमेरिका की ओर से नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने विराट कोहली के रूप में पहला विकेट गंवाया। कोहली खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद सौरभ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन की राह दिखाई। एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन सूर्यकुमार और शिवम ने भारत को संभाला और जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन और शिवम दुबे 35 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

अमेरिका ने दिया 111 रनों का लक्ष्य

अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की जिससे अमेरिका के बल्लेबाजों पर दबाव रहा। अमेरिका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन ही बना सकी। भारत के लिए अर्शदीप ने चार विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या को दो विकेट और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाए। टीम इससे दबाव में आ गई और पावरप्ले में सिर्फ 18 रन ही बना सकी। हालांकि स्टीवन टेलर और नीतीश कुमार ने सधी हुई बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच सका। अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 27 रन और टेलर ने 30 गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 24 रन बनाए।

दोनों टीमों को रहना होगा एक-दूसरे से सावधान

अमेरिका के खिलाफ ढीला रवैया भारत को भारी पड़ सकता है क्योंकि यह टीम पहले पाकिस्तान को भी हरा चुकी है। अमेरिका की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भारत की तरफ से खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया था। इनमें सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पिच के व्यवहार ने भले ही टीमों के बीच अंतर को कम कर दिया है लेकिन अमेरिका के लिए भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा।

गेंदबाजी में नहीं होगा बदलाव

जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने दमदार प्रदर्शन किया है। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने पिछले दोनों मैचों में घातक गेंदबाजी की है। पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने तीन विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, अर्शदीप को एक और हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले थे। अक्षर पटेल ने भी इस मुकाबले में उस्मान के रूप में एक विकेट चटकाया था। हालांकि, सिराज के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। लेकिन तेज गेंदबाजी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 4.75 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 19 रन खर्च किए। ऐसे में गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव संभव नहीं दिख रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

अमेरिकाः स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, आंद्रियस गोउस (विकेटकीपर), आरोन जोंस (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शाडले वान सालविक, जसदीप सिंह, सौरव नेत्रावल्कर, अली खान।