IPL 2024, LSG vs DC, 26th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 26वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बतादें कि लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और वहीं दिल्ली की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।
ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद दिल्ली की टीम के लिए कुछ नहीं बदला है। टीम अब तक अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। दिल्ली को एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली थी। वहीं, लखनऊ ने अभी तक अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और उसे सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है। दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में खुद को ऊपर ढकलने की कोशिश करेगी। लखनऊ सपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।
केएल राहुल ने बताया कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव अर्शद खान के रूप में हुआ है। उन्हें घातक गेंदबाज मयंक यादव की जगह शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम दो बदलावों के साथ खेलती नजर आएगी। मुकेश कुमार और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। इस मैच में लखनऊ क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन-उल-हक के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी है। वहीं दिल्ली में डेविड वॉर्नर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया गया है।
दिल्ली ने छह विकेट से जीता मुकाबला
दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
लखनऊ ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य
आईपीएल के 25वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए और दिल्ली को 168 रन का लक्ष्य थमाया। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई, लेकिन खलील ने अपनी घातक गेंदबाजी से इसे तोड़ दिया। उन्होंने टीम को पहला झटका डिकॉक के रूप में दिया। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा जिन्हें भी खलील ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह मात्र तीन रन बना सके।
इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने प्रभावित किया। खलील के बाद कुलदीप यादव ने भी कहर बरपाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदो में दो विकेट हासिल किए। पारी के आठवें ओवर में उन्होंने स्टोइनिस (8) और निकोलस पूरन (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद स्टार स्पिनर ने 10वें ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को निशाना बनाया। वह 22 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर लौटे। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए दीप हुड्डा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें ईशांत शर्मा ने 90 रन के स्कोर पर आउट किया।
इस मैच में लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम दिल्ली के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए क्रुणाल पांड्या सिर्फ तीन रन बना सके। 94 रन के स्कोर पर टीम ने सात विकेट खो दिए थे। ऐसे में आयुष बडोनी और अर्शद खान के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इस दौरान बडोनी ने 55 रन की धुआंधार पारी खेली। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 157.14 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का चौथा पचासा 31 गेंदों में लगाया। वहीं, अर्शद ने 20 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए जबकि खलील अहमद को दो सफलता हासिल हुई। वहीं, ईशांत और मुकेश ने एक-एक विकेट चटकाया।
दोनों टीमों का अब तक का सफर:-
दिल्ली का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 106 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, लखनऊ को अपने पहले मैच में राजस्थान से 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है। उसमें पंजाब को 21 रन से, बेंगलुरु को 28 रन से और गुजरात को 33 रन से हराया है।
———————————————————–
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI :-
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अर्शद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे।