पंजाब डेस्क: दिल्ली सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध आप द्वारा खटकड़ कलां में भूख हड़ताल करने की रणनीति बनाई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि 7 अप्रैल को आप पूरे देश में भूख हड़ताल करेगी। इस दौरान सी.एम. मान खुद मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते सी.एम. मान वालंटियरों से भी मीटिंग करेंगे। आम आदमी पार्टी वालंटियरों को अपनी ताकत मानती है। बता दें कि सी.एम. मान 6 अप्रैल को मोगा में 12 बजे व 3 बजे जालंधर में वालंटियरों से बैठकें करेंगे। इन बैठकों में गांव के नेता भी शामिल होंगे। वहीं लोकसभा चुनाव के सी.एम. मान हरियाणा, गुजरात का दौरा भी करेंगे। 8 अप्रैल को कुरुक्षेत्र, 12, 13 को दिल्ली में, 16 व 17 को गुजरात में प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।