जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर जारी कोड ऑफ कंडक्ट के बीच जालंधर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इकहरी पुली के पास गत देर रात गोलियां चलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कार सवार 3 युवकों द्वारा हवा में फायर किए गए। इस घटना के संबंध में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इकहरी पुली चौंक पर 2 पक्षों में विवाद हुआ और इस दौरान कार चालक ने गोलियां चला गी। वहीं पुलिस को मौके से कोई खोल बरामद नहीं हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। इस दौरान दूसरे पक्ष ने गोलियां चला गी और उन्होंने अपनी गाड़ी भगा कर अपनी जान बचाई।