सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शीतल अंगुराल की वीडियो, जमकर निकाली भड़ास

70
0

जालंधर : जालंधर के वेस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियों में वह एक व्यक्ति पर जमकर भड़ास निकालते दिखाई दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उनके सब्र का बांध टूट गया है। वह 2 साल से कुछ नहीं कर रहे थे पर अब उनका सब्र टूट चुका है। शीतल अंगुराल वीडियो में कह रहे हैं कि वह 9 महीने से इंग्लैड से जालंधर नहीं लौटा है क्योंकि उसका बाप सामने बैठा है। उन्होंने कहा कि वह जालंधर नहीं आ पाया क्योंकि उसे कहा जा रहा है कि वह पहले अपने जीजा को मना ले। उस व्यक्ति ने पहले कहा कि जीजा जी मुझे माफ कर दो, मैं इंडिया आज जाउं। इसके बाद शीतल अंगुराल ने कहा कि वह 4 तारीख को उससे हिसाब लेंगे।

वीडियो में शीतल अंगुराल कह रहे हैं कि वह जेपी नगर में आकर हिसाब करेंगे और जिस भाषा में वह बोल रहा है उसी में जवाब देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह देखेंगे कि 4 तारीख के बाद कौन हिसाब के लिए आता है। वायरल हो रही वीडियो में उन्होंने कहा कि पहले मुझे जीजा बना लिया और अब डाकू कह रहा है। उन्होंने कहा कि वह जिस भाषा में बात कर रहें हैं उसमें बात नहीं करनी चाहिए पर अब मामला बस से बाहर हो गया है।