मोगा : सूफी गायक हंसराज हंस बीजेपी की तरफ से फरीदकोट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसी के चलते मोगा में आज हंसराज हंस का रोड शो निकाला गया। इस दौरान भारी हंगामा भी देखने को मिला। आपको बता दें रोड शो के दौरान हंगामा किसी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि बस चालकों द्वारा किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोगा में हंसराज हंस के रोड शो दौरान अमृतसर रोड पर बीजेपी वर्कर की गाड़ी रोडवेज बस से टकरा गई जिस कारण हंगामा हो गया। रोडवेज बस चालक ने मौके पर और बस चालकों को बुला लिया, जिस कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इस दौरान आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही। आपको बता दें टिकट मिलने के बाद पहली बार कल हंसराज हंस फरीदकोट पहुंचे थे। इस दौरान सबसे पहले वह 12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद की स्थली बाबा फरीद टिल्ला पर नतमस्तक हुए। यहां उन्होंने अपनी जीत व सबकी खुशियों के लिए दुआ मांगी।