शादी के 14 दिन बाद ही पत्नी अपने पति को छोड़ कर घर से गहने और घरेलू सामान लेकर फरार हो गई। पति को बाद में पता चला कि जिस महिला से उसकी शादी हुई है वह शादी के नाम पर कई बार लोगों के साथ ठगी कर चुकी है। मामले की शिकायत पर भवानीगढ़ पुलिस ने ठग पत्नी सहित शादी करवाने वाली दो औरतों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सोनू सिंह वासी तूरी गांव ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह एक निजी बस ऑपरेटर के पास सफाई का काम करता है। उसने बताया कि मामला पिछले साल का है जब उसके गांव की जसवीर कौर और भवानीगढ़ की सिंदर कौर ने बातों-बातों में उसका विश्वास जीत लिया और उसका एक सिमरन कौर नाम की लड़की से यह कह कर शादी करवा दी कि वह लड़की गरीब और अनाथ है।
पीड़ित सोनू ने बताया कि भवानीगढ़ के एक होटल में शगुन का प्रोग्राम रखा गया था जिसके एवज में उससे 50 हजार रुपये नकद लिए गए थे। 14 नवंबर को शादी के दिन भी उसके परिवार की तरफ से दुल्हन सिमरन को सोने के टॉपस और पायजेब आदि का जोड़ा पहनाया गया था। पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद दो नौसरबाज महिलाएं खुद को दुल्हन सिमरन कौर की बुआ बता कर घर पर आईं और 16 दिसंबर की आधी रात को सिमरन घर के बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े एक व्यक्ति के साथ दीवार फांद कर भाग गई।
उसने बताया कि जाते समय वह अपने साथ सारे गहने, एक मोबाइल फोन और घरेलू सामान आदि ले गई। पीड़ित सोनू का आरोप है कि सिमरन उससे शादी के नाम पर करीब पौने 4 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गई। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सोनू सिंह के बयानों पर पटियाला की रहने वाली सिमरन कौर सहित शादी करवाने वाली दो कथित दलाल महिलाओं सिंदर कौर और जसवीर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में भवानीगढ़ थाना प्रमुख जसप्रीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।