महाराष्ट्र के ठाणे से सटे मुंब्रा से एक दर्दनाक मामला सामने आ रहा है. यहां पर शील डायघर पुलिस थाना क्षेत्र में एक 12 साल के लड़के की लाश मिली है. लड़के की पहचान शानू अहमद शाह के तौर पर हुई है. दरअसल, शानू अहमद 25 मार्च से लापता था जिसकी लाश आज एक गांव इलाके के एक नाले से बरामद हुई है। शानू की हत्या से पूरे ठाकुर पाड़ा इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मासूम शानू की जब लाश मिली तो उसके हाथ पैर बंधे हुए थे।
शानू अहमद शाह के 25 मार्च से लापता होने के मामले में पुलिस 7–8 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही थी। तभी शील डायघर पुलिस की हिरासत में रमजान नाम के युवक ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने शानू अहमद शाह की गला दबाकर हत्या की है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.