Hotel में चल रहा था गंदा धंधा, अचानक पड़ गई पुलिस की Raid, मची अफरा-तफरी

71
0

पंजाब डेस्कः चंडीगढ़ पुलिस ने किशनगढ़ स्थित होटल पालम में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। डी.एस.पी. ने टीम के साथ होटल में छापा मारा और युवती सहीत 3 को काबू किया। युवती ने पुलिस को बताया कि होटल मालिक, मैनेजर और केयर टेकर देह व्यापार करवा रहे थे। आई.टी.पार्क थाना पुलिस ने केस दर्जकर गिरफ्तर कर लिया। आरोपियों की पहचान मैनेजर उत्तर प्रदेश के गोंडा के गांव पंचुरखी निवासी विवेक मिश्र और केयर टेकर बहराईच के गांव मायला सरिया निवासी सत प्रकाश के रूप में हुई।

दोनों आरोपियों को जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने जिला अदालत में पेश कर युवती के 164 के बयान दर्ज करवाए। पुलिस जांच में सामने आया कि होटल पाम भाजपा नेता का है और अनिल कुमार को लीज पर दिया हुआ था। नॉर्थ ईस्ट के डी.एस.पी. पी. अभिनंदन को समावार रात सूचना मिली कि किशनगढ़ स्थित होटल पालम का मालिक देह व्यापार का धंधा करवा रहा है। होटल पर छापा मारने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर भेजा। मैनेजर विवेक ने ग्राहक से 5 हजार मांगे और 3 हजार में सौदा तय हुआ। मैनेजर और केयर टेकर ने ग्राहक को युवती दिखाई। ग्राहक ने हामी भरी और रुपए देकर डी.एस.पी. ने टीम के साथ छापा मारकर तीनों को पकड़ लिया।