चंडीगढ़: बड़ी सफलता हासिल करते हुए फाजिल्का पुलिस ने फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में करोड़ों रुपये के नेचर हाइट्स इंफ्रा घोटाले का भंडाफोड़ किया है। पिछले 8 से 9 साल से फरार चल रहे नीरज ठठई उर्फ नीरज अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नीरज भी उत्तराखंड के पौडी से घोषित अपराधी था। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी नीरज अरोड़ा को पैसे या प्लॉट का वादा करके लोगों को धोखा देने के लिए 21 जिलों में लगभग 108 एफआईआर में नामित किया गया है। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।