पंजाब सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली बसों और वैन की चैकिंग यकीनी बनाई जाए : DM Paramveer Singh

31
0

मानसा: जिला मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर पंजाब सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत विभिन्न माध्यम (बस, वैन, व्हीकल आदि) से स्कूल आने-जाने के दौरान स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाते हैं,परंतु देखने में आया है कि कई स्कूल बस और वैन चालकों की ओर से लापरवाही प्रयोग की जाती हैं, जिसके कारण अक्सर विभिन्न दुर्घटनाओं में बच्चों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह आम जनता द्वारा सरकार या जिला प्रशासन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाएं होने से जहां बच्चों के परिजनों को परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं सरकार और जिला प्रशासन की भी काफी किरकिरी होती है। पिछले दिनों में जिले के एक निजी स्कूल वैन में कंडक्टर (सहायक) की अनुपस्थिति के कारण एक मासूम बच्चे की जान चली गई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे समय-समय पर पंजाब सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों और वैन की चेकिंग करनी यकीनी बनाए और आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई करें।