IPL 2024, RR vs RCB, 19th Match: Kohli का शतक गया बेकार; बैंगलुरु की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने छह विकेटों से दी मात

66
0

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 19वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसने अब तक चार में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि राजस्थान की टीम टूर्नामेंट में अजेय चल रही है और उसने अब तक अपने सभी तीन मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने इस मैच के लिए अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

राजस्थान की लगातार चौथी जीत:-
राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर नाबाद 100 की शानदार शतयकीय पारी के दम पर आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है, जबकि आरसीबी ने हार की हैट्रिक लगाई है। आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद 113 रनों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान ने बटलर के शतक और कप्तान संजू सैमसन की 69 रनों की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते चार विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दर्ज की।

आरसीबी पर मिली इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में चार मैचों में चार जीत के साथ आठ लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था। यशस्वी खाता खोले बिना आउट हुए थे, लेकिन इसके बाद बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। सैमसन अर्धशतक लगाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन बटलर अंत तक टिके रहे और उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ कोहली का शतक बेकार गया जिन्होंने अपनी टीम के लिए साहसिक पारी खेली थी।

राजस्थान को मिला 184 रनों का लक्ष्य:-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली के नाबाद 113 रनों की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी कर सैमसन का फैसला गलत साबित कर दिया। आरसीबी ने इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाए। राजस्थान के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट झटके और वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेस, शिमरान हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट सबः रोवमैन पोवेल, तनुष कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक