UPI यूज़र्स के लिए बड़ी खबर… 31 दिसंबर के बाद से बदलेंगे नियम, फंसने से पहले कर ले ये काम

164
0

नई दिल्ली: आजकल हम पैसों का लेन देन करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करतें है। यह तुरंत ऑनलाइन पेमेंट का बेजोड़ तरीका है. यूपीआई को बनाने व चलाने वाली NPCI है।आप भीम, गूगल पे, फोन पे या किसी भी बैंक की ऐप पर यूपीआई आईडी जेनरेट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं देना होता है।

ऐसे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंक व PhonePe और Google Pay जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स को ने 31 दिसंबर से यूपीआई बंद करने का निर्देश दिया है। कई लोग अपना यूपीआई इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए सबको घबराने की जरूरत नहीं है। एनपीसीआई ने यूपीआई बंद करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भी भेजने के लिए कहा है।

ना करें यह बड़ी गलती: NPCI के उम्मीद जताई है कि इस कदम से यूपीआई ट्रांजेक्शन और सुरक्षित होगा। 1 साल से अगर आपकी यूपीआई से कोई क्रेडिट या फिर डेबिट नहीं हुआ तो यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि कई बार लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं और उससे जुड़ी यूपीआईडी को बंद नहीं करते हैं।

यह नंबर किसी और को मिल जाता है और यूपीआईडी वहां एक्टिवेटेड ही रहती है। ऐसे में उस नंबर पर अगर किसी ने पैसे भेजे तो वह उस इंसान को मिलेंगे जिसके पास अब वह नंबर है।अगर आपने भी एक साल से कोई यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो तुरंत कोई ट्रांजेक्शन कर लें ताकि आपकी यूपीआई आईडी बची रहे।