लोकसभा चुनाव : इस दिन होगी जालंधर में काउंटिंग स्टाफ की रिहर्सल

35
0

जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर 1 जून को मतदान के बाद 4 जून को वोटों की गिनती सुचारू और व्यवस्थित तरीके से करने के लिए काउंटिंग स्टाफ की पहली रिहर्सल 20 मई और दूसरी रिहर्सल 27 मई को होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला चुनाव पदाधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि काउंटिंग स्टाफ को सुबह 10 बजे सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस शाहपुर कैंपस में ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस दौरान उन्हें समूची प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने काउंटिंग स्टाफ को निर्देश दिए कि वे रिहर्सल के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा काउंटिंग के संबंध में पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि इस प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

डी.सी. ने कहा कि इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने की जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मतगणना कर्मियों को सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरी मेहनत एवं उत्साह के साथ निभाने को कहा गया है।