जालंधर से संसदीय चुनाव में अब व्यक्तिगत लांछनों का दौर शुरू होने की सम्भावना

31
0

जालंधर से संसदीय चुनाव में अब व्यक्तिगत लांछनों का दौर शुरू होने की सम्भावना

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। ऐसा सुना जा रहा है कि अकाली दल और आम आदमी पार्टी का मीडिया सैल कुछ पुरानी विडियो और दूसरी बातों पर उन पर पर्सनल अटैक कर रहे हैं। स चरणजीत सिंह चन्नी भी इन सभी बेतुके इल्ज़ामों से आहत हैं, सुनने में आ रहा है कि अब उन्होंने भी एक टीम तैयार की है जो आम आदमी पार्टी और अकाली दल के उम्मीदवारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पर्सनल कमियाँ ढ़ूंढ़ कर उन्हें जनता के सामने रखेगी। अगर सुनी सुनाई बातों पर यकीन करें तो आने वाले समय में चुनाव के दौरान उम्मीदवार एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले करते दिखाई दे सकते हैं।
चाहिए तो यह कि सभी उम्मीदवार अपने कामों की जानकारी लोगों को दें और गरीबों, मजदूरों, किसानों, दुकानदारों और व्यापारियों के हितैषी और लोकप्रिय नेता बन कर जनता की सेवा करें। उद्योग जगत को समस्याओं से छुटकारा दिलाने का रोडमैप पेश करें। जनता से भी आग्रह है कि वे भी अपना समर्थन उन नेताओं को दें जिन्होंने हमेशा पंजाब, पंजाबियत और पंजाब के पानी और पंजाब के युवाओं और किसानों को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है। हमें देश के संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए और वोट के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। हम अपने चैनल से किसी नाकारत्मक चुनाव प्रचार का समर्थन नहीं करते।