लोकसभा चुनाव: मीडिया से रू-ब-रू हुए ढींडसा, सुखबीर बादल को लेकर जानें क्या बोले

37
0

लहरागागा : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने एक समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बेशक पार्टी ने उन्हें लोकसभा क्षेत्र संगरूर से टिकट नहीं दिया है। लेकिन इसके बावजूद वे अकाली हैं और अकाली रहेंगे, लेकिन पार्टी के प्रति उनकी नाराजगी बरकरार रहेगी। वे न तो पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे और न ही पार्टी उम्मीदवार का विरोध करेंगे।

उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि पार्टी और सुखबीर बादल ने उनकी कद्र नहीं की, जो असहनीय है।  यह सिर्फ टिकट न  देने का मामला नहीं है बल्कि कई अन्य मुद्दे हैं जिनका सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन मौका मिलने पर वे इसे पार्टी स्तर पर उठाएंगे और अपना पक्ष रखेंगे।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गुरदीप सिंह कोटड़ा, वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद गुरलाल सिंह, वरिष्ठ नेता आसू जिंदल डेयरी वाले, गुरमीत सिंह खाई, पूर्व चेयरमैन गुरसंत सिंह भट्ठल, सतपाल पाली, नगर परिषद लहरागागा के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान पार्षद बलविंदर कौर उर्फ ​​डॉ. संदीप, पूर्व पार्षद जगदीश राय ठेकेदार, राज कुमार गर्ग, पूर्व पार्षद दविंदर नीटू, जसवन्त सिंह हैप्पी, रिंकू खरोड़ मौजूद थे।