पंजाब डेस्कः पंजाब भर में 10 मई दिन शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहने वाली है। इस दिन राज्य भर के स्कूल, कॉलेज , सरकारी दफ्तर और अन्य व्यापारिक इकाईयों में छुट्टी रहेगी। दरअसल, 10 मई को भगवान परशू राम जयंती है। जिस कारण पंजाब सरकार द्वारा इस दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है, इसके मद्देनजर पंजाब भर के स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी विभाग बंद रहेंगे।
यहां यह भी बता दें कि 10 मई 2024 शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहेगी जबकि अगले दिन महीने का दूसरा शनिवार है। जिसके चलते कई प्राईवेट स्कूल और कई संस्थान भी बंद रहेंगे। इसके बाद रविवार है यानी तीन दिनों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाया जा सकता है।