Jalandhar : शहर के 3 स्पा सैंटरों पर पुलिस की Raid, कई युवक-युवतियों को लिया हिरासत में

104
0

जालंधर : पुलिस ने शहर में स्थित कुछ स्पा सैंटरों पर रेड कर वहां चल रहे देह व्यापार के कारोबार का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि थाना नं. 6 व 7 की पुलिस ने पाश इलाके में स्थित तीन स्पा सैंटरों पर पुलिस ने रेड कर वहां पर मौके से कई युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में काबू किया है। पुलिस की दबिश की भनक लगते ही सैंटरों में भगदड़ मच गई तथा युवतियां इधर-उधर मुंह छिपाती नजर आईं। जानकारी अनुसार पता चला है कि पुलिस ने शहर के रायल स्पा सैंटर, थाई स्पा सैंटर व स्वास्तिक स्पा सैंटर पर दबिश दी है तथा वहां चल पर रहे गंदे धंधे का पर्दाफाश किया है।

दरअसल उक्त स्पा सैंटरों को लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि उक्त सैंटरों में स्पा के नाम पर गंदे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए उक्त तीनों सैंटरों पर रेड की है तथा मसाज सेंटर से पुलिस ने कई युवक युवतियों को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस पकड़े गए लोगों के बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि इन स्पा सेंटरों पर पैसे लेकर स्पा के साथ-साथ लड़कियों के जिस्म का सौदा भी किया जाता था, जिस बारे शिकायतें मिलने पर उक्त एक्शन लिया गया है। बता दें कि अकेले जालंधर में ही 300 से अधिक स्पा सेंटर चल रहे हैं, जिनमें से कई स्पा सैंटरों में उक्त गंदे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है।