आज है महाकवि रविन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती

72
0

आज महाकवि रविन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती है। इनका जन्म 7 मई सन 1861 को कोलकाता में हुआ था। यह न केवल एक लेखक थे बल्कि संगीतकार, समाज सुधारक, चित्रकार, दार्शनिक, नाटककार भी थे। इसके साथ ही ये विश्वविख्यात कवि भी थे।

_रविंद्रनाथ टैगोर एशिया के प्रथम व्‍यक्ति थे, जिन्‍हें नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। वे अपने माता-पिता की तेरहवीं संतान थे। रविंद्रनाथ टैगोर को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें कि रविंद्रनाथ टैगोर ने भारत का राष्ट्रगान जन गण मन लिखा था, साथ ही उन्होंने बांग्लादेश का भी राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला लिखा। ऐसे महापुरुषों के अनमोल वचन हमें जीवन जीने का सही तरीका बताते हैं।