महानगर में लगेगा Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

45
0

जालंधर : शहर में कल लंबा बिजली कट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि टी-2 मकसूदां के अन्तर्गत 66 के.वी. पटेल चौक बिजली घर से चलते 11 के.वी. टैगोर अस्पताल व संगत सिंह नगर फीडरों की सप्लाई 13 मई को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। जिसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते रोज पार्क, संगत सिंह नगर, गुलाब देवी का एरिया, विंडसर पार्क, कबीर नगर, टैगोर पार्क व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।