पंजाब डेस्क : किसानों के आंदोलन का असर अब पंजाब की बिजली पर पड़ सकता है। पंजाब में जल्द ही बिजली का बड़ा संकट छा सकता है, जिसके चलते लंबे बिजली कट लग सकताे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक थर्मल प्लांटों को कोयले की सप्लाई बंद हो चुकी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि गोबिंदगढ़ थर्मल प्लांट जाने वाली कोयले से लद्दी हुई मालगाड़ी पिछले 3 दिनों से अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी है।
जानकारी के अनुसार यह सब कार्रवाई वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए की गई है। रविवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनें शाम को पहुंची और शाम को आने वाली ट्रेनें अगले दिन सुबह स्टेशन पर पहुंची। नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली 22477 वंदे भारत एक्सप्रेस 17 घंटे लेट तो वहीं अमरनाथ एक्सप्रेस 25 घंटे लेट रही। बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के सही समय की जानकारी नहीं है।