सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का फ़ोन लाना हुआ बैन, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश

64
0

जयपुर: यह आदेश इस लिए जारी किये गए है क्योंकि कुछ शिक्षक स्कूल में मोबाइल ले जाते हैं और वहां पर बच्चों को पढ़ाने की बजाए मोबाइल ही देखते रहते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस कारण शिक्षा मंत्री ने सख्त आदेश जारी कर दिये हैं। ताकि अब कोई स्कूल में मोबाइल नहीं चला सके। शिक्षा मंत्री ने साफ कह दिया है कि अगर कोई इस आदेश की अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अब सरकारी विद्यालयों में शिक्षक कक्षाओं में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि अगर गलती से फोन स्कूल में लेकर आते हैं तो उसे प्रिंसिपल के कमरे में रखवा दिया जाएगा। वैसे स्कूल में मोबाइल लाना ही बैन है।