एसएस जैन सभा के प्रधान सतपाल जैन ने तीन स्कूलों का किया दौरा

52
0

जालंधर: आज एस.एस जैन सभा (रजि) जालंधर के प्रधान श्री सतपाल जैन जी के कुशल मार्गदर्शन में एवं एस.एस जैन ऐजुकेशनल सोसायटी (रजि) जालंधर के चेयरमैन श्री अरूण जैन जी कसूर वालों की अध्यक्षता में तीनों स्कूलों का दौरा किया गया। तीनों स्कूलों की मैनेजमेंट, प्रिंसिपल व समस्त स्टाफ द्वारा जैन सभा के प्रधान श्री सतपाल जी, ऐजुकेशनल सोसायटी चेयरमैन श्री अरूण जैन जी,महामंत्री श्री अजय जैन जी, कोषाध्यक्ष श्री रवि किरन जी (सी.ए) का स्वागत अभिनन्दन किया गया।