जालंधरः पंजाब की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली है. लोकसभा चुनाव के बाद जालंधर में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते आम आदमी पार्टी जालंधर में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बीजेपी को आज जालंधर में बड़ा झटका लगा है।
जालंधर नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. कमलजीत सिंह भाटिया को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल किया। भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के अच्छे कामों से प्रभावित होकर सोमवार को कमलजीत भाटिया के अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी आप में शामिल हो गए हैं।