लुटेरों ने बंदूक की नोक पर की बब्बर ज्वैलर्स बटाला में लूट, सोना और नकदी लेकर हुए फरार

54
0

बटाला : बटाला के मान नगर में एक ज्वैलर्स की दुकान से दिनदहाड़े लुटेरों ने बंदूक की नोक पर 130 ग्राम सोना और 5,000 रुपए नकद लूट लिए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में आए दिन हो रही घटनाओं पर नियंत्रण नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर्स की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली है। पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि लुटेरों ने पूरी प्लानिंग के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक या दो बार आकर रेकी की जाती है, फिर प्लानिंग के मुताबिक दो लोग पहले आते हैं और काउंटर पर पुरुष अंगूठियां के साथ-साथ महिला अंगूठियां भी लेने की बात कर ढेर सारा सोना निकलवा लेते हैं।

इसके बाद अचानक तीसरा डाकू आ जाता है, जो लगभग निहंग सिंह जैसे कपड़े पहने हुए था, आया और उसने एक धारदार हथियार निकाल लिया। तभी पहले से मौजूद दो लुटेरों में से एक ने पिस्तौल निकाल ली और ज्वैलर को गन प्वाइंट पर ले लिया और सारा सोना लेकर भाग गए। बब्बर ज्वैलर के मालिक सुविंदर सिंह ने बताया कि दोपहर को बाइक पर तीन लोग दुकान पर आए, उन्होंने निहंग सिंह पोशाक पहन रखी थी। उनमें से एक ने रिवॉल्वर और दूसरे ने धारदार चाकू निकाल लिया और सोना लूट लिया। पीड़ित सुविंदर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति पहले भी दो बार दुकान पर आकर सोने के बारे में पूछताछ कर चुका है। डीएसपी आजाद दविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार का बयान दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।