Roadways Bus ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 2 लाेगाें की मौत

82
0

सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश  के सुल्तानपुर  के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर शाम सुल्तानपुर डिपो की बस ने एक बाजार के पास एक ओवरब्रिज पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी हैं।

मोटरसाइकिल पर सवार 32 वर्षीय संदीप शर्मा और 26 वर्षीय संतोष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस (Police) ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस (Police) ने बताया कि मृतक एक पारिवारिक समारोह से घर लौट रहे थे।