15 महीने बाद वापिसी को तैयार ऋषभ पंत, IPL मैच से पहले आया बड़ा बयान

77
0

एआईपीएल से ज्यादा भी लोगों को ऋषभ पंत की वापिसी का इंतज़ार है. बस कुछ ही देर में ये इंतज़ार भी ख़त्म हो जाएगा। भारत का स्टार बल्लेबाज़ दोबारा से पिच पर वापिसी करने को तो तैयार है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब 15 महीने बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अपनी वापिसी पर पंत ने बताया की वह थोड़े से घबराये हुए है.

आपको बता दें की 30 दिसंबर, 2022 को Rishabh Pant Delhi जब उत्तराखंड जा रहे थे तभी पंत की कार रुड़की में डिवाइडर से टकराई गयी और वो एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, और उस एक्सीडेंट के बाद पंत को लगा था की इस ज़िन्दगी में उनका सफर पूरा हो गया है, लेकिन ऋषभ पंत एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स के साथ कप्तानी करने के लिए तैयार हैं और लाखो फैंस के दुआएं उनके हर वक़्त साथ हैं.