Punjab : Fake दस्तावेज से खुलवाते थे Bank Account, फिर करते थे ये काम…

35
0

जालंधर :  फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी छोटी बारादरी के पास एजुकेशन हब के नाम से एजैंसी चलाते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नंबर 7 स्पेशल सैल की पुलिस ने कार्रवाई की है।

उक्त दोनों आरोपी जाली फंड शो करवाने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420, 465, 467, 468, 471, 420-बी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच दौरान सामने आया है कि आरोपी फर्जी दस्तावेज के आधार पर  बैंक खाता खुलवाते थे जिसके लिए भारी रकम भी वसूल करते थे। सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी बिना लाइसेंस के एजुकेशन हब के नाम से एजैंसी चलाते थे। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जाएगी।