Punjab News: CM मान ने अरुण नारंग को दिलाया भरोसा, बोले- ‘दीपावली के बाद अबोहर को देंगे विशेष तोहफा’

62
0

पंजाब के सीएम मान ने आप के हल्‍का इंचार्ज से मुलाकात की है। अरुण नारंग ने बताया कि दीवाली की बधाई स्वीकार करते हुए सीएम मान ने अबोहर के बारे में उनके साथ संक्षिप्त रूप से चर्चा की। साथ ही उनको भरोसा दिलाया है कि दीपावली के बाद अबोहर को विशेष तोहफा देंगे। इस मौके पर नारंग के बेटे करण नारंग भी उनके साथ मौजूद थे।

अबोहर। भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक व आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज अरुण नारंग ने शुक्रवार को सीएम भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी।

संक्षिप्‍त रूप से की चर्चा

अरुण नारंग ने बताया कि दीवाली की बधाई स्वीकार करते हुए सीएम मान ने अबोहर के बारे में उनके साथ संक्षिप्त रूप से चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद वे अबोहर की जरूरतें और समस्याओं की सूची लेकर उनके पास आएं ताकि जरूरतों को पूरा करते हुए समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जा सके।

नारंग के अनुसार भगवंत मान ने कहा कि भले ही दीवाली के बाद सही लेकिन वे उन्हें ऐसा तोहफा देंगे जिसे अबोहर हल्के की जनता हमेशा ही याद रखेगी। उन्होंने कहा कि अबोहर का समुचित विकास उनके लिए सर्वोपरि है और इसे वे हर हाल में करवाकर ही रहेंगे। जिस पर पूर्व विधायक नारंग ने उनका धन्यवाद किया। इस दौरान नारंग ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर नारंग के बेटे करण नारंग भी उनके साथ मौजूद थे।