Punjab : भारत-पाक सरहद पर फिर से घुसपैठ, पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

32
0

तरनतारन  : भारत-पाक सरहद के साथ लगते खेतों से थाना खेमकरण की पुलिस व बी.एस.एफ. द्वारा 1 ड्रोन बरामद किया गया है। इस बरामदगी को लेकर थाना खेमकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि भारत-पाकिस्तान सरहद पार करते हुए 1 ड्रोन ने बी.ओ.पी. हरभजन द्वारा भारतीय क्षेत्र में दस्तक दी है। इस सूचना के आधार पर थाना खेमकरण की पुलिस ने बी.एस.एफ. के जवानों को साथ लेकर सरहदी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। सुखदेव सिंह पुत्र अर्जन सिंह निवासी कलस के खेतों से 1 चीनी ड्रोन बरामद हुआ। थाना खेमकरण की पुलिस ने ड्रोन अपने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।