फिरोजपुर : तलवंडी भाई के अधीन गांव के किनारे बूढ़ा खूह के पास रहने वाले एक परिवार के 4 सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चारों ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक यहां बूढ़ा खूह के रहने वाले एक युवक अमन गुलाटी और उसकी पत्नी मोनिका गुलाटी ने अपने 2 बच्चों के साथ के पास सल्फास खा लिया, जिसका पता चलने उन्हें तुरन्त तलवंडी भाई के बाद मोगा में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि पत्नी वह दोनों बच्चियों की मौत हो गई है लेकिन अमन गुलाटी की हालत काफी गंभीर है।