रोपड़ बजुर्ग मारपीट मामले में पुलिस ने वकील बेटे और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार

ropar-elderly-assault-case

84
0

चंडीगढ़: रोपड़ के एक वकील उसके परिवार द्वारा अपनी बजुर्ग विधवा माता के साथ अनमानवीय तशदद करने का मामला सामने आया है। जिस के बाद कानूंन मदद के साथ पुलिस और मानवता की सेवा संस्था ने इस बर्जुग की नर्क भरी जिंदगी से बाहर निकाल अस्पतपाल दाखिल करवाया। पुलिस की तरफ से एक कलयुगी पुत्र पर कारवाई की गई है। रोपड़ के पोश इलाके ज्ञान जैल सिंह नगर के वशिंदे वकील अंकुर वर्मा व उसकी पतनी और नबालिग बेटे द्वारा बजुर्ग विधवा मां के साथ तशदद किया है। पुलिस ने बेटे और बहु को गिरफ्तार कर लिया है। और उन्हें कोर्ट से भी ससपेंड कर दिया है।

73 साल सेवा मुकत इस बुजर्ग विधवा प्रो आशा रानी के साथ मारपीट होने की शक हुआ तो उनकी बेटी दीपशिखा ने सीटीटीवी कैमरो की फुटज हासिल कर ली और इस सीसीटीवी में मारपीट की तसवीरे कैद हो गई। इस घटनाक्रम की सारी जानकारी जब बेटी दीपशिखा ने मानवता की सेवा संस्था को दी। तो इस संस्था ने साथनिक प्रशासन को साथ लेकर कानूंनी प्रक्रिय को अपनाते हुए इस बजुर्ग महिला को पुत्र के चुंगल से छड़वाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डाकटरो दरा इस बुर्जग का इलाज शुरु कर दिया। उधर मानवता की सेवा संस्थआ के नेता गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सेवा के आठ सालों से अरसे में उन्होने कभी इस तरह का मामला नही देखा। यहा एक पड़ा लिखा परिवार अपनी बुजर्ग विधवा माता के साथ हैवानो जैसे व्यवहार करता हो। संस्था के नेता और बुजर्ग महिला की बेटी ने इंसाफ और कारवाई की मांग करते बुजुर्ग महिला पर हुए अत्याचार की इमतिहान को बयान किया।

उधर पुलिस ने इस बुजुर्ग महिला को उसके कलयुगी पुत्र के परिवार के चुंगल से छुड़वा कर अस्पताल में दाखिल करवाया है। यहा वह उपचारधीन है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के इस कुलयुगी वकील पुत्र कथित आरोपी अंकुर वर्मा के खिलाफ कारवाई करने की बात कही है।