जालंधर : जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा ने आज अपना पद संभाल लिया है। IPS स्वपन शर्मा ने आज माननीय कमिश्नर ऑफ पुलिस जालंधर के रूप में कार्यभार संभाला है। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस द्वारा माननीय कमिश्नर पुलिस को सलामी दी गई। इस दौरान चार्ज संभालते ही नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा ने कहा कि कमिश्नरेट क्षेत्र में कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि शहर को नशा मुक्त बनाना मेरा मुख्य लक्ष्य है। शहर को चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं से मुक्त कराना और ट्रैफिक व्यवस्था को शत-प्रतिशत दुरुस्त कर शहरवासियों को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। स्वप्न शर्मा को कुलदीप चाहल की जगह पर जिम्मेदारी दी गई है।