मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मकान में मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में जॉनी नामक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात मोबाइल फोन चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
जॉनी ने बताया कि निहारिका, गोलू एवं कालू मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान मोबाइल चार्ज भी हो रहा था। उसने बताया कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में जॉनी, उसकी पत्नी बबीता और 4 बच्चे सारिका (10), निहारिका (8), संस्कार उर्फ गोलू (6) और कालू (4) गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात निहारिका और गोलू की मौत हो गई जबकि सारिका और कालू ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया।
जॉनी की हालत खतरे से बाहर है लेकिन बबीता की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह के हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अधिक देर तक मोबाइल को चार्जिंग के लिए न लगाएं। मोबाइल चार्ज करते समय इसका इस्तेमाल नहीं करें। इसके साथ अपनी बैटरी को चेक करते रहें। अगर बैटरी फूल रही है तो इसे तुरंत रिप्लेस करें। मोबाइल को ज्यादा चार्ज करने के दौरान अक्सर बैटरी फट जाती है। कई बार ये गर्म होकर ब्लास्ट हो जाती है।