दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं। उन पर शराब नीति में अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में क्रमशः सीबीआई और ईडी ने अलग-अलग केस दर्ज किए हैं जिसके चलते वह दो महीने से ज्यादा समय से तिहाड़ में बंद हैं।
आबकारी नीति घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में अंतरिम जमानत की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी कर बृहस्पतिवार तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।
सिसोदिया ने पत्नी की बीमारी के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग है। इस मामले में जमानत देने से इनकार करने के निचली अदालत के निर्णय को चुनौती देने वाली सिसोदिया की याचिका इसी पीठ के समक्ष लंबित है।