Loksabha Election 2024: पंजाब में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, पाबंदियां लागू

56
0

पंजाब डेस्कः पिछले महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में हो रही गहमागहमी आज थम जाएगी क्योंकि 1 जून को होने जा रहे मतदान को लेकर 30 मई को शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा।

इसके उपरांत कोई भी राजनीतिक पार्टी रैली, जलसा लाऊड स्पीकर, प्रचार वाहन व अन्य प्रचार तरीकों का उपयोग नहीं कर सकेगी। केवल राजनीतिक दल 4 लोगों को साथ लेकर डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने भी चुनाव आचार संहिता और नियमों को लागू करने को कमर कस ली है और मतदान से लेकर वोटों की गिनती तक कई पाबंदियों के आदेश भी जारी किए हैं ताकि समूचा चुनाव निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो सके। इस दौरान पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों पर बनती सख्त कार्रवाई करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। आज शाम को चुनाव प्रचार पर पाबंदी पर पाबंदी का दिन भर पूरा जोर मतदाताओं को लुभाने में लगा रहेगा।