कपूरथला: इंग्लैंड के बड़े बिजनेस मैन पीटर विर्दी के पुश्तैनी घर में चोरी, बेशकीमती विरासत का सामान ले गए चोर

70
0

द विरदी फाउंडेशन के संस्थापक पीटर विरदी ने जून 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर इंग्लैंड में सिख संगत को एकजुट करके पाकिस्तान टूरिज्म बोर्ड के चेयरमैन जुल्फी बुखारी को 500 मिलियन पौंड एकत्रित करके दान देने की घोषणा की थी।

 

इंग्लैंड की अर्थव्यवस्था में अहम स्थान रखने वाले सबसे अमीर सिख पंजाबी परिवार के इस पुश्तैनी घर से दशकों पुराने बेशकीमती बर्तन व अन्य सामान चोरी हुआ है। इस घटना से पीटर विरदी के पिता हरभजन सिंह विरदी आहत हैं। बहरहाल, थाना सिटी की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर

शेखूपुर स्थित मोहल्ला में है विरदी का पुश्तैनी घर

इंग्लैंड में महारानी जिंदा का हार खरीदने वाले विरदी परिवार का कपूरथला के शेखूपुर स्थित मोहल्ला गुरु नानक नगर चौक में एक पुश्तैनी घर है, जिसे उन्होंने उसी तरह संभाल कर रखा है जैसे बुजुर्गों के समय में था। विरदी परिवार ने इसमें करोड़ों रुपये की विरासती निशानियां सहेज कर रखी हुई थी। इसमें दादी के विवाह के समय की कीमती चीजें, उनके परिवार के सभी सदस्यों के विवाह का सारा सामान, विदेशी महंगी घड़ियां और सोने आदि का सामान रखा हुआ था। कोरोना आपदा के समय विरदी परिवार की ओर से देश भर में ऑक्सीजन मशीनें बांटी गई थी, वह भी घर में रखी हुई थीं। उन्हें भी चोर उठा कर ले गए हैं।

14 अलमारियों को तोड़ चुराया सामानकपूरथला में लंबे अरसे से रह रहे पीटर विरदी के पिता हरभजन सिंह विरदी ने बताया कि उनका कपूरथला के शेखुपुर में पुश्तैनी घर है जहां उनके बुजुर्गों की निशानियां संभाल कर रखी हुई थी। छह जुलाई की रात को चोरों ने सब कुछ चुरा लिया। उन्होंने बताया कि घर में 14 अलमारियां थी, जिसमे चांदी-पीतल के 50 साल से भी ज्यादा पुराने बर्तन थे, छह पुरानी विदेशी महंगी घड़ियां थी। पीटर विरदी की शादी में मिले हुए कुछ गिफ्ट्स थे। उनके मुताबिक ये सभी वस्तुएं बेशकीमती हैं, जिनका

 विरासती निशानियां दिलवा दे पुलिस

विरदी ने बताया कि कुछ पुराने गहने भी थे, जो लोहे की पेटियों में रखे थे। चोरों ने इन पेटियों को कटर से काट कर खोला और सारा सामान ले गए। इसके अलावा एक टुल्लू पंप, दो नल, कूलर की दो मोटरें, चार विंडो एसी, पूरे घर के नल, घास काटने वाली मशीनें, रूम हीटर, तीन लैपटाप, दो फैक्स मशीन और क्रिस्टल की सुराही के अलावा काफी सामान चोरी हुआ है।

उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि चोरों को पकड़ सिर्फ उनके परिवार की विरासती निशानियां ही उन्हें दिलवा दें, क्योंकि वह उनके लिए बेशकीमती हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिय