jalandhar: कांग्रेस के मौजूदा विधायक पर FIR दर्ज, गिरफ़्तारी किसी भी समय हो सकती है

57
0

जालंधर में कांग्रेस के मौजूदा विधायक पर पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है,पुलिस ने आम आदमीं पार्टी के विधायकों की शिकायत पर कांग्रेस के शाहकोट के विधायक लाडी शेरों वालिया पर एफ़आइआर दर्ज की गई है किसी भी समय उसकी गिरफ़्तारी होनी संभंव है। बता दे कि लाडी शेरोवालिया ने आम आदमीं पार्टी के नेताओं पर चुनावों में आरोप लगाया था कि वो बाहर से आकर चुनावों में लोगो को वोटिंग के लिए भड़का रहे है। वहीं लाडीशेरोवालिया पर आप विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी को जबरन रोका गया,उनके साथियों ने कार की चाबी छीननी चाही। जिसके बाद वीडियो सामने आने पर शाहकोट से कांग्रेसी विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया समेत 13 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज। iPC की धारा 341, 186, 353, 148 के तहत दर्ज किया गया मामला। ये मामला विधायक दलबीर सिंह टोंग के ड्राइवर की शिकायत पर दर्ज हुआ।