चंडीगढ़ : पंजाब में एक जून को आखिरी चरण में मतदान होगा। पंजाब भाजपा के महासचिव राकेश राठौड़ ने बुधवार पार्टी प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने का शेड्यूल जारी किया। राठौड़ ने बताया कि वीरवार को भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस फरीदकोट लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत उनके साथ मौजूद रहेंगे।
10 मई को छह प्रत्याशी दाखिल करेंगे अपना नामांकन :
लोकसभा सीट गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू 10 मई को दोपहर दो से तीन बजे के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत इस दौरान उनके साथ रहेंगे। इसी तरह जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, बठिंडा लोकसभा सीट से परमपाल कौर सिद्धू और खडूर साहिब लोकसभा सीट से मंजीत सिंह मन्ना और अमृतसर लोकसभा सीट से तरनजीत सिंह संधू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
13 मई को दो प्रत्याशी दाखिल करेंगे अपना नामांकन :
राकेश राठौड़ ने बताया कि 13 मई को होशियारपुर से प्रार्टी प्रत्याशी अनीता सोम प्रकाश अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
इसी दिन पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। बता दें 14 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 15 मई को आवेदनों की छंटनी होगी।