Weather Update: दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को दिल्ली का तापमान 46 डिग्री से पार पहुंच गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी के साथ लू के थपेड़े भी झेलने पर रहे हैं, लेकिन अब दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के कई इलाकों में आज शाम से हल्की बारिश हो सकती है।
IMD का अनुमान है कि अगले दो दिन बाद बूंदाबांदी होने पर गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मंगलवार को तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है, लेकिन मंगलवार रात को कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद तीन दिन तक हल्की वर्षा हो सकती है। ऐसे में तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।