Gold Silver Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल

42
0

बिजनेस डेस्कः लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। आज लगातार दूसरे दिन दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 73 हजार रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 91,700 हजार रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ महंगा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 361 रुपए की तेजी के साथ 72,879 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 407 रुपए की तेजी के साथ 72,925 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,962 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 72,879 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव चमके

MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 395 रुपए की तेजी के साथ 90,839 रुपए पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,234 रुपए की तेजी के साथ 91,678 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 91,698 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 90,839 रुपए के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में इसके भाव चढ़ गए। चांदी की शुरुआत तेज ही रही। Comex पर सोना 2,375.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,375.50 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 14.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,389.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.14 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.54 डॉलर की तेजी के साथ 30.61 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।