क्या आपको जियो से पहले इंटरनेट सर्फिंग याद है? इसका जवाब आप में से अधिकतर लोग नहीं देंगे। याद होगा भी कैसे टेलीकॉम मार्किट में सिर्फ जियो का ही बोलबाला जो दिखाई देता है. अपने मार्किट में आने के कुछ मिनटों बाद ही जियो ने सभी इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनियों को ख़त्म जो कर दिया था. लेकिन अब भारत में जियो को टक्कर देने के लिए गौतम अडानी ने तैयारी कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मुकेश अंबानी के जियो को टक्कट देने के लिए गौतम अडानी इंटरनेट मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। दरअसल, भारत में स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 मई से शुरू होने जा रही है। DoT ने इसको लेकर 8 मार्च को नोटिस भी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने एक मीटिंग में स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने को लेकर हिंट भी दिए थे। उन्होंने कहा था कि हम इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम अडानी 5G इंटरनेट सर्विस पर अधिकार हासिल कर सकते हैं।