हैजा और कॉलरा से मोहाली में पांच साल के बच्चे और 95 साल के बुजुर्ग की मौत

cholera-and-kalra-in-mohali

53
0

मोहाली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर पंजाब के विभिन्न मंत्रियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन मोहाली ने बताया कि क्या स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें मोहाली के अलग-अलग इलाकों में जमा बारिश के पानी से फैल रही बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन मोहाली ने बताया कि अब तक डायरिया और हैजा के सबसे ज्यादा मामले जिला मोहाली के गांव बड़माजरा और बलौंगी में पाए गए हैं। जिनकी संख्या लगभग 239 है. इनमें से करीब दो मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें एक बच्चा और एक पचानवे साल का व्यक्ति शामिल है। सिविल सर्जन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 39 रैपिड टीमें बनाई गई हैं, जो मोहाली के अलग-अलग सलाम इलाकों में कैंप लगाकर मरीजों को मेडिकल सहायता मुहैया करा रही हैं।